चंबा जिले में एक साथ 10 नए कोरोना के मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 11:28 AM (IST)

चंबा : हिमालच प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर एक साथ नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन दस पॉजीटिव सैंपलों में से आठ सैंपल हॉट स्पॉट बन चुके धड़ोग मोहल्ला से की है। जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह लोग बीते दिनों पॉजीटिव आए लोगों के संपर्क में है। इसके अलावा दो अन्य पॉजीटिव आए लोगों में एनएचपीसी चमेरा दो कलोनी से 15 वर्षीय है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री कर्नाटक से जुड़ी है। इनके साथ ही लेह से लौटा एक आर्मी जवान भी पॉजीटिव निकला है। जिला में एक्टिव केसों की संख्या 86 हो चुकी है। जबकि 86 लोग रिकवर हुए है। सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि बीते दिनों धड़ोग मोहल्ला से 16 लोग एक साथ पॉजीटिव आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News