बिजली बोर्ड के 10,45,889 रुपए फंसे, कटेगी बिजली
punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 05:10 PM (IST)

चुवाड़ी (कुमार): विद्युत उपमंडल चुवाड़ी के 315 डिफाल्टर उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। समय पर बिजली बिजली बिल जमा न होने से बिजली बोर्ड के 10,45,889 रुपए फंसे हुए है। बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. राकेश वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी अपने बिल जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह जल्द अपनी बकाया राशि जमा करवा दें।
ऐसा नहीं करने पर बिजली काट दी जाएगी और इसके दौबारा बहाली के लिए बकाया बिल की राशि के साथ-साथ 250 रुपए का अतीरिक्त शुल्क भी लिया जाएगा। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी ऐसी असुविधा से बचने के लिए वे जल्द अपने बिलों की बकाया राशि जमा का भुगतान करें।