रियाली पंचायत में पंजाब से लगती सीमा पर अवैध खनन में जुटी 1 जे.सी.बी. व 3 टिप्पर जब्त

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:16 AM (IST)

बडूखर (सुनीत) : पुलिस थाना रे के अंतर्गत पुलिस चैकी रे के तहत आते क्षेत्र में शनिवार रात करीब 11 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर रियाली पंचायत में पंजाब क्षेत्र से हिमाचल में घुसी 1 जे.सी.बी. व 3 टिप्पर को मौका पर अवैध खनन करते हुए धर दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पंजाब और हिमाचल की सीमा पर रात को खनन में जुटे हुए कुछ वाहनों को जब्त किया है। पुलिस बल के कर्मियों ने जैसे ही उक्त स्थान पर दबिश दी इस दौरान वहां पर खनन कर रही 1 जे.सी.बी. व 3 टिप्पर भागने लगे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण इन वाहनों को धर दबोचा। हालांकि उक्त स्थान पर 2 जे.सी.बी. दिखाई दे रही हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि रात को जैसे ही हमें अवैध खनन की सूचना मिली। तुरंत रे चैकी के कर्मियों के साथ पंजाब की सीमा के साथ लगते रियाली पंचायत के बेला ठाकरा में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। रात करीब 12 बजे के 1 जे.सी.बी. व 3 टिप्पर को जब्त किया गया है, जबकि 1 जे.सी.बी. वहां पर खराब हालत में पहले से खड़ी थी। इस पर भावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तहकीकात में जो भी जानकारी सामने आएगी उसी के आधार पर भावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News