युवक से 1.555 किलोग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 04:52 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक के कब्जे से 1.555 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान लारजी में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस की उक्त खेप मिली। आरोपी की पहचान विनोद कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी तरेड़ बिलासपुर के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने तस्कर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।