स्कूटर के सामने आया कुत्ता, चालक घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2015 - 01:00 AM (IST)

नादौन: सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते वाहन चालकों के लिए खतरा साबित होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया, जब धनेटा रोड पर रात के समय एक व्यक्ति के स्कूटर के आगे अचानक आवारा कुत्ता आने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। करण कुमार गत रात्रि अपने स्कूटर पर नादौन-धनेटा रोड पर घर की ओर जा रहा था कि मानपुल गांव में सड़क पर अचानक आवारा कुत्ता आने से वह स्कूटर पर संतुलन खो बैठा जिससे स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में करण कुमार को चोटें आईं जिनका उपचार स्थानीय क्लीनिक में करवाया गया।

 

लोगों ने बताया कि कई घरों में लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं परंतु वह उन्हें बांधकर नहीं रखते हैं और सड़कों पर उन्हें आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं। यही स्ट्रीट डाग्ज सड़कों पर आकर वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई ऐसे आवारा कुत्तों की गिनती भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। गौरतलब है कि गत सप्ताह गांव मझीण में भी इसी तरह के हादसे से युवक बुरी तरह से घायल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News