Hamirpur: हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने 44 हजार चालान करके इकट्ठा किया 22 लाख का रैवेन्यू
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:38 PM (IST)
हमीरपुर (अजय) : हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी इस कार्रवाई से जहां वाहन चालकों की जेबें ढीली हो रही हैं, वहीं चालान के इस दस्तूर से सरकारी खजाने में रैवेन्यू का इजाफा भी हो रहा है।
पुलिस ने बिगड़ैल और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान को गति देते हुए चालानों की कार्रवाई में बढ़ौतरी की है। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में किए गए सालाना चालानों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो उस वर्ष के मुकाबले 2024 में पुलिस ने 12,000 अधिक चालान किए हैं।
वर्ष 2023 में पुलिस ने करीब 32,000 चालान किए थे, जबकि वर्ष 2024 की बात की जाए तो जनवरी माह से लेकर दिसम्बर माह तक पुलिस द्वारा करीब 44,000 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनमें पुलिस ने करीब 22 लाख रुपए का रैवेन्यू इकट्ठा कर सरकारी खजाने में पहुंचाया है। इसी वर्ष 2024 में पुलिस ने सबसे ज्यादा चालान सीट बैल्ट नहीं लगाने, बिना हैल्मेट दोपहिया वाहन की सवारी, प्रैशर हॉर्न का इस्तेमाल व आइडियल पार्किंग के किए हैं, जबकि ड्रिंक एंड ड्राइव के केवल 69 चालान किए गए हैं। बता दें कि यातायात नियमों की पालना करवाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने चालानों के सिलसिले को गति दी है। यहां तक कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वाहन चालकों के चालान करने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। एडीशनल एसपी राजेश उपाध्याय और डीएसपी हैडक्वार्टर नितिन चौहान खुद सड़क पर उतरकर इस अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं।
इसके बारे में जिला ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में पुलिस ने करीब 44,000 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इनमें से कुछ चालान माननीय कोर्ट में विचाराधीन भी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है।