जब बाड़ ही खेत को खाने लगे तो फसल बेचारी कहां जाए
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 03:03 PM (IST)

नादौन: जब बाड़ ही फसल को खाने लग पड़े तो उस फसल को कोई नहीं बचा सकता। आजकल कुछ इसी तरह के हालात पैदा होते जा रहे हैं। जिस व्यक्ति की जो जिम्मेदारी होती है, वही उसे पूरा नहीं करता तो उसकी कीमत आम आदमी को चुकानी पड़ती है। अगर सफाई कर्मचारी को ही स्वच्छता के अर्थ पता नहीं होंगे तो अच्छे वातावरण का सपना दूर की कौड़ी ही लग रहा है।
शुक्रवार रात को औद्योगिक परिसर कोहला के पास नदी व मान खड्ड में ट्रैक्टर के साथ लगे टैंकर से गंदगी उड़ेल रहे सफाई कर्मियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों और सफाई कर्मियों के बीच गंदगी उड़ेलने को लेकर काफी बहसबाजी होती रही तथा परिस्थिति तनाव पूर्ण हो गई। इसी बीच मामले की पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों पर प्रदूषण एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा उग्र लोगों को शांत किया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शौचालयों के पिटों को साफ करने वाले सफाई कर्मी लगातार पिटों की गंदगी मान खड्ड में फैंक रहे थे, जिससे औद्योगिक परिसर और अस्पताल तक बदबू फैल रही थी, वहीं नदी में भी प्रदूषण हो रहा था। मान खड्ड पर पेयजल योजनाएं भी हैं और ऐसे में घरों को सप्लाई होने वाले पेयजल में प्रदूषण की संभावना बनी हुई थी।
यह सफाई कर्मी रात के अंधेरे में इस कृत्य को अंजाम देते थे जबकि लोगों को पता नहीं चलता था कि कौन खड्ड में गंदगी फैंक रहा है। स्थानीय लोग बदबू से बुरी तरह परेशान थे तथा लोगों ने खड्ड पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। शुक्रवार रात को जैसे ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की सफाई कर्मचारी टैंकर से गंदगी मान खड्ड में उड़ेल रहे हैं। एस.आई. जगतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सफाई कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया है तथा कार्रवाई की जा रही है।