गेहड़वीं पंचायत के 7 वार्डों में पेयजल किल्लत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 01:10 PM (IST)

गेहड़वीं: हिमाचल प्रदेश में विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत गेहड़वीं के पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग के एक प्रतिनिधिमंडल ने गेहड़वीं पंचायत प्रधान प्यार सिंह के नेतृत्व में आई.पी.एच. विभाग घुमारवीं के अधिशासी अभियंता अरविंद सूद से भेंट की तथा ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ग्राम पंचायत प्रधान ने गेहड़वीं के खरैड स्थित क्यारी तथा छुमाहण वार्ड सहित सभी सातों वार्डों में चल रही पेयजल आपूर्ति की कमी के बारे में अवगत करवाया। इसी पंचायत के वार्ड नंबर- 4 सेरवा तथा वार्ड नंबर- 5 चंगर में वर्षों से चल रही पेयजल की कमी के स्थायी समाधान के लिए ओवरहैड टैंक निर्माण बारे पंचायत से पारित प्रस्ताव भी अधिशासी अभियंता को सौंपा।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गेहड़वीं के 2 वार्ड सेरवा तथा चंगर की भूमि में चूने का पत्थर होने के कारण यहां पर हैंडपंप भी कामयाब नहीं हो पाते हैं। ऐसे में विभाग द्वारा यहां पर ओवरहैड टैंक निर्माण ही लोगों की प्यास बुझा सकता है। साथ ही गुग्गा-मंदिर परिसर स्थित टैंक तथा जज्जर व सेरवा में पेयजल आपूर्ति के लिए पिछले कुछ महीनों से चल रही एक वाटर गार्ड की कमी से भी विभाग को अवगत करवाया और तत्काल समाधान की भी मांग रखी।