ऊना में सड़क से उतरी गाड़ी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2015 - 12:02 PM (IST)

भरमौर: खड़ामुख के पास उस समय एक वाहन रावी में गिरने से बाल-बाल बच गया जब गाड़ी की ब्रेक ने काम करना बदं कर दिया। समय रहते अगर गाड़ी चालक हौसला दिखाते हुए गाड़ी पर नियंत्रण नहीं पाता तो एक अप्रिय घटना घट जाती जिसमें की गाड़ी चालक के साथ कुछ लोगों की जाने जा सकती थीं। 


जानकारी के अनुसार भरमौर से चम्बा की तरफ सामान लेकर आ रही एक पिकअप (नम्बर-पी.बी.07-ए.एल.7605) खड़ामुख के पास बनाए गए अस्थाई मार्ग से होकर मुख्य मार्ग पर पहुंचने के लिए चढ़ाई पर जा रही थी तो अचानक गाड़ी बैक हो गई। मौके पर लोगों ने जब गाड़ी को पीछे हटते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। गाड़ी चालक ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी पर नियंत्रण तो पा लिया लेकिन गाड़ी के पिछले हिस्से का एक पहिया सड़क से बाहर निकल कर हवा में हो गया, ऐसे में यह पिकअप अगर नियंत्रित नहीं होती तो निश्चित तौर पर यह सीधे नीचे रावी नदी में पहुंच गई होती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News