‘राधे मां के अनुयायियों से मेरी जान को खतरा’

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2015 - 10:08 AM (IST)

चुवाड़ी: राधे मां के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले महंत शाम सुंदरदास ने अब राधे मां से अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। महंत ने बताया कि राधे मां के कुछ करीबी कुछ समय पूर्व उनके पास आए थे और उन्होंने राधे मां के खिलाफ मुंह न खोलने की एवज में मनचाहा पैसा देने के साथ मुंबई में राधे मां से बात करवाने का प्रलोभन दिया था लेकिन बात न मानने पर उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी।

महंत ने बताया कि वह, राधे मां तथा गुरु रामदीन दास अपने समय में हटली, कामला व मुकेरियां सहित तीनों आश्रमों का काम संभालते थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद से ही वह राधे मां के विचारों से अपनी असहमति जताते रहे हैं। यही वजह है कि राधे मां के करीबियों व अनुयायियों को वह रास नहीं आ रहे हैं, ऐसे में अब उन्होंने राधे मां के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है तो वे लोग और भी उनके खिलाफ हो गए हैं, ऐसे में उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है। महंत ने जहां अपनी जान को खतरे में बताया तो साथ ही उन्होंने कहा कि राधे मां का अगर नार्को टैस्ट करवाया जाए तो हैरान करने वाले रहस्यों का पटाक्षेप हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News