यहां स्कूल 4 दिन से कर रहा बच्चों का इंतजार
punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2015 - 06:45 PM (IST)

चम्बा: चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय तराला में अध्यापकों के 5, लिपिक का एक और सेवादार का एक पद रिक्तचले हुए हैं। खाली पदों को भरने के लिए बच्चों के अभिभावकों ने कई बार सरकार, विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई गौर न होने के चलते अब अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि पिछले 4 दिनों से तराला स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है।
अपने आप में यह पहला आंदोलन है जब स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरवाने के लिए अभिभावकों ने कड़ा रुख अपनाया है। अभिभावक नरेंद्र सिंह, पवन कुमार, खेमराज, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्यार सिंह व ओमप्रकाश आदि का कहना है कि हैरानी की बात है कि विभाग इस मामले में आंखें मूंदे बैठा है, वहीं जिला प्रशासन की भी यही स्थिति बनी हुई है। इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले 120 बच्चों के भविष्य को लेकर कोई भी चिंतित नहीं है।
अभिभावकों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अगर इस बारे जानकारी देने का प्रयास भी किया जाए तो उनके मोबाइल नम्बर ऑफ आते हैं। उपरोक्त तमाम कारणों व परिस्थितियों को देखते हुए ही उन्हें अपने बच्चों को स्कूल न भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अभिभावकों का कहना है कि 4 दिनों से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है लेकिन किसी को इसकी प्रवाह नहीं है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी ने कहा कि शिमला पहुंचते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस बारे में बात करके स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों को भरने की व्यवस्था करवाई जाएगी।