गायक और कलाकार को जाति और धर्म से तोलना गलत: सरदूल (Watch Video)
punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 11:23 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर अपने बेटे सहित श्री नैना देवी मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सरदूल सिकंदर ने गज़ल गायक गुलाम अली मामले पर बोलते हुए कहा कि गायक और कलाकार को किसी धर्म और जाति से तोलना गलत है, कलाकार को सीमाओं की सरहद में बांटना सही नहीं है।
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को देश में प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं मिलेगी।