स्कूल शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का गलत रिजल्ट किया जारी, 2 दिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:48 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। हिमाचल में एक सप्ताह मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 21 से लेकर 26 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: स्कूल शिक्षा बोर्ड की बड़ी चूक, 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का गलत रिजल्ट किया जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में गंभीर चूक सामने आई है।
Weather Update: हिमाचल में 2 दिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी
हिमाचल में एक सप्ताह मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 21 से लेकर 26 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
Sirmour: जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प, पुलिस कर्मियों सहित 17 घायल
पुलिस थाना कालाअम्ब के अंतर्गत खारी गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प सामने आई।
Himachal: बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब केंद्र की तर्ज पर मिलेेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता
बिजली बोर्ड में एनपीएस के कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ता देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अब इन कर्मचारियों को 2 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा।
Himachal: पूर्व सैनिकों के आश्रितों का JBT शिक्षक के तौर पर चयन
सैनिक कल्याण भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रकोष्ठ निदेशालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा प्राप्त एनएसी के अनुसार बैचवाइज आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के 21 आश्रितों का जेबीटी शिक्षक के तौर पर चयन हुआ है।
Himachal: जासूसी करने वालों को विशेष अदालत बनाकर शीघ्र दिया जाए मृत्युदंड : शांता
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक और शर्मनाक घटना के बाद भारत के करोड़ों लोग हैरान और परेशान थे।
Himachal: चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट की इजाजत के बगैर मामले में बनाए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल न की जाए।
Himachal: मंडी में दर्दनाक हादसा, घर के पीछे अचानक चली गोली से व्यक्ति की मौत
मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की अपनी ही लाइसैंसी टोपीदार बंदूक से गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को पंडोह के नेहरा गांव में सामने आई, जहां खूब सिंह पुत्र शोभा राम अपनी बंदूक की सफाई कर रहा था।
Himachal: तीसरी बार रुका पक्काटाला पहाड़ी में सीमैंट स्प्रे का काम, जानिए मामला
चम्बा शहर के चौगान वार्ड में पक्काटाला की पहाड़ी में सीमैंट स्प्रे का कार्य ठेकेदार ने पेमैंट न होने पर रोक दिया है। ऐसा तीसरी बार हुआ है। इससे पहले भी ठेकेदार ने पेमैंट में देरी के कारण 2 बार कार्य को रोक दिया था।
Shimla: तुर्की के सेब पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
संयुक्त किसान मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसे लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की