इस बार करवाचौथ व्रत सुहागिनों के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 12:50 PM (IST)

स्वारघाट: पतिदेव की लंबी उम्र हेतु रखा जाने वाला इस बार का करवाचौथ व्रत सुहागिनों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।


इस बार बुधवार को ही करवाचौथ का पर्व आ रहा है तो इसी दिन विवाह के मुहूर्त भी हैं। अब सुहागिनों के लिए मुश्किल यह है कि निर्जल व्रत मनाए जाने वाले करवाचौथ में यदि वे खुद शादी में जाती हैं तो पकवानों को देखकर जहां उन्हें आत्मसंयम तो रखना ही होगा तो वहीं उन्हें रिश्तेदारों से गप्पें लड़ाने से भी परहेज करना होगा ताकि व्रतधारी महिलाओं का गला कहीं सूख न जाए।


करवाचौथ के दिन ही विवाह के शुभ मुहूर्त होने के चलते नवविवाहितों के लिए यह दिन किसी यादगार से कम नहीं है तो वहीं रिश्तेदारों खासकर महिलाओं के लिए इस दिन विवाह में शामिल होने को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News