मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बिलासपुर के बस अड्डे व वर्कशॉप किया निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 05:19 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश):गोविन्द ठाकुर ने एचआरटीसी वर्कशाॅप निहाल तथा मुख्य बस अडडे का निरीक्षण किया । उन्होंने वर्कशाॅप व बस अडडे के भवन की खस्ता हालत को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को उचित रखरखाव व मुरम्मत करने के आदेश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि निहाल स्थित विभागीय कार्यशाला मार्ग की स्थिति सही नहीं है। इस सम्पर्क सड़क की प्राथमिकता के आधार पर मुरम्मत की जाए। उन्होंने बस अड्डा पर बने शुलभ शौचालयों का भी किया निरीक्षण। उन्होंने विभागीय चालकों व परिचालकों के रात्री ठहराव के लिए उचित व्यवस्था व यात्रियों की सुविधा के लिए नया फर्निचर स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने इंडोर स्टेडियम, खेल आवासीय भवन तथा खेल स्टेडियमों का भी निरिक्षण किया । दरअसल इन स्टेडियमों का जिरणोद्वार करने तथा इंडोर स्टेडियम भवन की मुरम्मत इत्यादि करने के लिए लगभग 70 लाख की राशि का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। जिसकी स्वीकृति के पश्चात लूहणु खेल परिसर का सौन्दर्यकरण किया जाएगा । विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News