Whatsapp पर युवकों को कांग्रेसी नेता की फोटो पर कमैंट्स करना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 11:51 AM (IST)

बंगाणा: सोशल मीडिया में व्हाट्सएप पर युवकों को कमैंट्स करना महंगा पड़ा। इसकी शिकायत होने पर उन्हें थाने बुलाया गया। हुआ यूं कि ऊना में उक्त युवकों ने कुटलैहड़ के एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ अभद्र फोटो पर कमैंट किया था, जिसकी कांग्रेसी नेता ने बंगाणा पुलिस थाना में शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने व्हाट्सएप पर अभद्र कमैंट्स करने पर उक्त मामले में संलिप्त युवकों को मंगलवार को पुलिस थाने बुलाया, जिस पर युवकों ने अन्य कांग्रेसी नेताओं के दखल से भविष्य में कोई अभद्र कमैंट्स ने करने की बात लिखित रूप में स्वीकार की। मंगलवार को दोनों पक्षों का पुलिस थाने में आपस में समझौता हो गया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी के खिलाफ अभद्र कमैंट्स करने पर पुलिस में शिकायत करवाने का प्रावधान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News