बंद पड़ी दुकान अचानक आग लगने से हुई राख

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 06:59 PM (IST)

ऊना : अचानक लगी आग से ऊना-अम्ब रोड पर एक दुकान खाक हो गई। बाद में दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। आग से एक लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। बताया जा रहा है कि बंद पड़ी दुकान में अचानक धुआं निकलने लगा जिसको देखकर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचित किया। बिजली आपूर्ति कट करके और दुकान के ताले तोडऩे के बाद आग को बुझाया जा सका लेकिन तब तक अंदर अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में हवा भरने वाला कम्प्रैशर, टूल और कुछ स्पेयर पार्ट सहित अन्य सामान राख हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News