चुनावों से पहले EVM पर फैली शंकाएं दूर हों : वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:39 AM (IST)

ऊना: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि ई.वी.एम. को लेकर फैली आशंकाओं को हिमाचल के चुनावों से पहले दूर किया जाना चाहिए। बुधवार को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के तहत चुरुड़ू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ई.वी.एम. को लेकर उनको कोई अधिक ज्ञान नहीं है और न ही वह वैज्ञानिक हैं लेकिन काफी लोग ई.वी.एम. को लेकर आशंकाएं प्रकट कर रहे हैं। चुनाव में खामियों को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाएं हर हाल में दूर होनी चाहिएं। 

संगठनात्मक चुनावों पर भी जमकर की टीका-टिप्पणी
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक चुनावों को लेकर भी जमकर टीका-टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी पंचायत का चुनाव नहीं जीत सकते, वे बड़े-बड़े संगठनात्मक पदों पर बैठे हैं। ये लोग संगठनात्मक चुनावों के जरिए नहीं बल्कि किसी की मेहरबानी से ऐसे पदों पर बैठे हैं, जिससे कांग्रेस कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में चुनाव नहीं बल्कि नोमिनेट होने की बीमारी पहुंच चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News