HRTC के 16 रूट बंद होने से मुसाफिर परेशान, जानिए कौन से बंद हुए रूट

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 03:23 PM (IST)

हमीरपुर: जेएनएनयूआरएम बसों के पहिए थमने से एचआरटीसी की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। दरअसल डिपो हमीरपुर के 16 बस रूट गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं। इससे रोजाना आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उनकी जगह 32 जेएनएनयूआरएम बसें खड़ी हो गई हैं। होशियारपुर, धर्मशाला, संधोल, ऊना सहित हमीरपुर के कई रूटों पर बसें सरपट दौड़ती हैं। सुबह 6 बजे से लेकर रात साढ़े 6 बजे तक चलने वाली जेएनएनयूआरएम की अधिकतर बसों को बंद कर दिया है। इस डिपो के तहत जेएनएनयूआरएम के कुल 23 रूट चल रहे हैं। अदालत के आए फैसले के बाद बिना परमिट के 16 रूट गुरुवार को बंद कर दिए हैं। पुख्ता सूचना के अनुसार अगले तीन दिनों तक जेएनएनयूआरएम के सभी बसों के पहिए जाम हो जाएंगे। 


सरकार 14 सितंबर को अदालत में दायर करेगी जवाब
इस अव्यवस्था के चलते एचआरटीसी के दूसरे रूटीन रूटों पर भी असर पड़ा है। जाहिर है कि जेएनएनयूआरएम बसों के खडे़ होने से इसके स्थान पर दूसरी बसें भेजनी पड़ रही हैं। जाहिर है कि अदालत में विचाराधीन जेएनएनयूआरएम बसों के मामले पर सरकार 14 सितंबर को जवाब दायर करेगी। पुख्ता सूचना के अनुसार अदालत से पारित आदेशों के आधार पर एचआरटीसी प्रबंधन नियमों के तहत बीच का रास्ता निकाल रहा है। इन रूट पर जेएनएनयूआरएम की चार बसों की रोजाना आवाजाही है। एचआरटीसी हमीरपुर डिवीजन के डीएम दलजीत सिंह का कहना है कि हैड आफिस से जारी आदेशों के तहत करीब 16 बस रूट बंद कर दिए हैं। 


ये बस रूट हुए बंद
6:00 बजे हमीरपुर- धर्मशाला
7:10 बजे हमीरपुर- ऊना
7:10 बजे हमीरपुर- सुजानपुर
7:40 बजे हमीरपुर- भलाणा
11:53 बजे हमीरपुर- जाहू
12:40 बजे हमीरपुर- संधोल
1:10 बजे हमीरपुर-  होशियारपुर
12:30 बजे हमीरपुर- कंज्याण
1:10 बजे हमीरपुर-  होशियारपुर
1:20 बजे हमीरपुर- कंज्याण
2:27 बजे हमीरपुर- ऊना
2:52 बजे हमीरपुर- भोटा
3:20 बजे हमीरपुर- झनियारा
5:10 बजे हमीरपुर-कुठेड़ा
6:20 बजे हमीरपुर-ऊना
6:25 बजे हमीरपुर-जाहू


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News