हिमाचल में भी पहुंचा चोटी कटने का आतंक, लोगों में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:52 AM (IST)

सोलन (चिनमय): देश के कई राज्यों में चोटी कटने की घटनाएं सामने आने के बाद अब हिमाचल में भी इस तरह की घटना देखने को मिली है। कुछ लोग इसे भूत-प्रेत का साया बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। बहुत से लोग इसे अफवाह भी मान रहे हैं। लेकिन घटना के कारण से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया। रहस्मयी तरीके से सोते समय महिलाओं के बाल कटने की घटनाओं में कई गांवों में डर का माहौल पैदा हो गया है।


नौणी गांव में हुई घटना 
यह घटना सोलन के साथ लगते नौणी गांव में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जब नौणी स्कूल की छात्रा अपने कक्ष में दरवाजा बंद कर सो रही थी और तब उसकी किसी ने चोटी काट ली। जब वह नींद से जागी तो वह डर गई क्योंकि उसने अपनी चोटी कटी हुई पाई, बाद में उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी।


नौणी में आग की तरह फैली खबर
यह खबर नौणी में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद आपपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घबराए परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ रविंद्र सिंह ने हिमाचल अभी अभी को बताया कि इस बात की सूचना मिली है कि नौणी गांव में युवती की चोटी कटी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News