पैसों की गलत एंट्री न करने पर शिक्षिका को बनाया बंधक, दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 01:25 PM (IST)

मंडी : मंडी जिला के बग्गी क्षेत्र के एक कॉलेज की प्रधानाचार्य ने रजिस्टर में पैसों की गलत एंट्री न करने पर एक कम्प्यूटर शिक्षिका को कमरे में बंद कर रखा और यही नहीं उसे झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी गई। कम्प्यूटर शिक्षिका कुल्लू जिला के अप्पर सैंज की रहने वाली है और इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना मंडी में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य व उसके पति जोकि कालेज का चेयरमैन के खिलाफ बंधक बनाने, साजिश रचने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैश बुक में पैसों की गलत एंट्री करने के लिए दबाव
कम्प्यूटर शिक्षिका ने बयान दिया है कि वह सुंदरनगर क्षेत्र के एक कालेज में कम्प्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। कालेज की प्रधानाचार्य व उसका पति कैश बुक में पैसों की गलत एंट्री करने के लिए अकसर दबाव डालते हैं। विरोध जताने पर उसे बेवजह तंग करना शुरू कर दिया। मंगलवार को उसे प्रधानाचार्य ने अपने कार्यालय में कई घंटे बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी दी। एस.पी. मंडी अशोक कुमार का कहना है कि महिला पुलिस थाना मंडी मामले की जांच कर रहा है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News