''चुनावी बेला में बेशर्म सरकार करने जा रही इस पुल का शिलान्यास''

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 04:28 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मंडी जिला के ध्वाल में आगामी 23 तारीख को 21 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास कर वीरभद्र सिंह मुफ्त का यस लेना चाहती है। अब चुनावी बेला में बेशर्म सरकार इसका उद्घाटन करने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय में डेहर पावर हाउस सलापड़ से ऐहन मार्ग को बंद कर दिया गया। जिसके चलते लोग आज भी 15 किलोमीटर दूरी तय करने को मजबूर हैं। इस पुल के लिए सरकार व स्थानीय सीपीएस व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने हमेशा खिलाफत की है।


कोर्ट ने सतलुज नदी पर पुल बनाने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए थे
वर्ष 2013 में पुल निर्माण को लेकर सरकार के खिलाफ ध्वाल पंचायत से समाजसेवी व युवक मंडल के पूर्व प्रधान देश राज ने सरकार के खिलाफ सीडब्लूपी 9539/2013 के तहत जन हित याचिका उच्च न्यायलय में दायर की थी। जिसके तहत 28.8.2014 को माननीय कोर्ट ने एक वर्ष के भीतर सतलुज नदी पर पुल बनाने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए थे। लेकिन मौजूदा वीरभद्र सरकार ने जानबूझ कर कोई ध्यान नहीं दिया और इसे लटकाए रखा। जिस पर 2015 के बाद 2016 में भी एक बार दोबारा कोर्ट की अवमानना का मामला सरकार के खिलाफ दायर किया गया। तभी केंद्र सरकार के उपक्रम बीबीएमबी ने इसके लिए 17.61 करोड़ मंजूर किए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News