शिक्षा मंत्री का ऐलान, इसी साल होगा CU का शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 09:58 AM (IST)

शिमला (पत्थरिया): शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास इसी साल कर दिया जाएगा। इसका 1 कैंपस देहरा तो दूसरा धर्मशाला में बनेगा। इस तरह विश्वविद्यालय कांगड़ा जिला में ही बनेगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने ठियोग के विधायक राकेश सिंघा की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देहरा की भूमि को विश्वविद्यालय के नाम कर दिया गया है तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा धर्मशाला में भी जमीन को तय कर लिया गया है लेकिन यह विश्वविद्यालय के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई है। इस जमीन को जल्द ही विश्वविद्यालय के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेज सहित अन्य विभागों ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है लेकिन प्रदेश में यह मामला सिरे नहीं चढ़ पाया है। सरकार इसके प्रति गंभीर है और इसी साल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया जाएगा। विधायक होशियार सिंह ने सवाल किया कि विश्वविद्यालय का कितना हिस्सा धर्मशाला में तथा कितना देहरा में होगा। सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। शिक्षा मंत्री ने इस पर कहा कि कैंपस का निर्माण जमीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण एक ही जगह किया जाना चाहिए। इसको लेकर विवाद नहीं होना चाहिए और सरकार को इसका जल्द समाधान खोजना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News