नाकामियां छुपाने के लिए CM दूसरों को दोष न दें: अनुराग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 02:19 PM (IST)

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा स्वां नदी तटीकरण के पैसे को अनुराग ठाकुर के कहने पर केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने के आरोप पर अनुराग ठाकुर द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अपने पिछले साढ़े 4 साल की नाकामियां छुपाने के लिए झूठे आरोप न लगाएं। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि उनका हमेशा ध्यान प्रदेश के विकास पर होता है तथा जहां से भी हो सके, वह विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी स्कीमों से प्रदेश हित में पैसा उपलब्ध करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील होते है। स्वां नदी तटीकरण, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है, परंतु केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आवश्यक औपचारिकताएं प्रदेश सरकार को ही पूरी करनी हैं, जिन्हें वह पूरा करने में विफल रही है। 

अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
अनुराग ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत केंद्र सरकार की आपत्तियों का निराकरण करे, ताकि रुकी हुई धनराशि प्राप्त हो सके। वह अपने स्तर पर भी इस दिशा में समय-समय पर जल संसाधन मंत्री उमा भारती से मिलते रहे हैं। इसके अतिरिक्त 3 मैडीकल कॉलेज जो चम्बा, हमीरपुर और नाहन के लिए स्वीकृत हुए हैं, इनके लिए केंद्र सरकार द्वारा पहली किस्त भी जारी कर दी गई है तथा उनमें भी प्रदेश सरकार ने हमीरपुर के लिए पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया हुआ है। अनुराग ठाकुर ने आज लोकसभा में शून्यकाल में भी राज्य सरकार के रवैये पर सवाल उठाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News