HPU में खूनी संघर्ष: ABVP-SFI छात्रों के बीच चले तेजधार हथियार, 15 जख्मी

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 09:39 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर रात छात्र गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। एबीवीपी और एसएफआई के छात्रों के बीच टैगोर हॉस्टल में जमकर पथराव हुआ। जिसमें 15 के करीब छात्र जख्मी हुए हैं। इसमें से 4 छात्रों कमल कुमार, देवराज, क्यूम व चेतन ठाकुर को सिर व बाजू में चोटें आने के कारण आई.जी.एम.सी. के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि पहले तो दोनों छात्र गुटों के बीच कहासुनी हुई और बाद में माहौल एकदम से गरमा गया। इस दौरान छात्रों के बीच तेजधार हथियारों से प्रहार हुआ। जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो ए.एस.पी. भजन नेगी सहित पुलिस के अन्य कर्मी मौके पर रवाना हुए। फिलहाल खूनी संघर्ष को लेकर कार्रवाई जारी है। 
PunjabKesari

पुलिस ने 12 छात्रों को हिरासत में लिया
पुलिस ने 12 छात्रों को हिरासत में ले लिया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एस.एफ.आई. के सचिव नोगल ठाकुर ने कहा कि वी.सी. को सेवा विस्तार न दिए जाने को लेकर एस.एफ.आई. 2 दिनों से आंदोलन कर रही है और इस आंदोलन को कुचलने के लिए ए.वी.बी.पी. ने पथराव व तेजधार हथियारों से कार्यकर्ताओं पर प्रहार किया है। ए.एस.पी. भजन नेगी ने बताया कि एस.एफ.आई. और ए.बी.वी.पी. के बीच झड़प हुई है। फिलहाल मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News