Black Monday: हिमाचल में चार बड़े हादसे, 14 लोगों को मिली खौफनाक मौत (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:02 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में आज लोगों के लिए काला सोमवार रहा। सुबह से ही कई जिलों में हादसे होते रहे। जिसमें कई लोगों को दर्दनाक मौत मिली। प्रदेश में 4 बड़े हादसे हुए। जिनमें मरने वाले लोगों की संख्या 14 रही। जानिए किन जिलों में हुए हादसे। 


स्कूल जा रहे बच्चों की वैन पलटी, एक छात्र की दर्दनाक मौत
कुल्लू की थाटीबीड़ घाटी में एक स्कूल वैन के पलटने से एक 5 साल के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हुए। हादसा बंजार से 15 किलोमीटर दूर उस समय हुआ जब सोमवार सुबह के समय बच्चे वैन (49-A-1180) में बैठकर स्कूल के लिए आ रहे थे। रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर वैन सड़क से नीचे पलट गई। 
PunjabKesari

चलती कार पर गिरी चट्टान, 6 की मौत
रामपुर में चलती कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा रामपुर के पास निरमंड रोड पर सतलुज नदी के दाईं ओर हुआ। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। 
PunjabKesari

सुंदरनगर के कांगू में बड़ा हादसा, 6 की मौत 
सुंदरनगर के कांगू के पास टैंपो ट्रैवलर के पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए। 
PunjabKesari

ट्रक से टकराई कार, बच्ची की दर्दनाक मौत
कुल्लू जिला के रामशीला गैमन पुल के पास एक ट्रक से कार टकरा गई, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News