बिंदल का तीखा वार, कहा-CM ने किया नारी जाति का अपमान

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 08:35 PM (IST)

नाहन: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कान्डो कान्सर की जनसभा में समस्त नारी जाति का अपमान किया है। भारतीय संस्कृति में नारी की खूबसूरती की तुलना माता भगवती से की जाती है और मुख्यमंत्री ने वोटों की राजनीति के साथ नारियों की खूबसूरती को जोड़कर बहुत बड़ा अनर्थ किया है। यह तीखी टिप्पणी वीरवार को एक प्रैस बयान में विधायक डा. राजीव बिंदल ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नाहन और सिरमौर की जनता को बिकाऊ कहकर उसका घोर अपमान किया है। सिरमौर के कांग्रेसी नेताओं को काली भेड़ें बताकर उनको भी अपमानित और लज्जित किया है। 

बड़ा व्यापारी वो जो 2 लाख के सेबों को 6 करोड़ में बेच दे
उन्होंने कहा कि बड़ा व्यापारी वो है जो 2 लाख के सेबों को 6 करोड़ रुपए के बेच दे और भ्रष्टाचार के मामले में फंस जाने, करोड़ों के फार्म हाऊस जब्त हो जाने और जमानत पर रहने के बावजूद दूसरों पर दोषारोपण करने की हिम्मत करे। रेणुका बांध की भूमि के सौदों की जांच पिछले 5 साल से मुख्यमंत्री करवा रहे हैं, जिसमें इनके अपने चहेते ही बेईमानी की जद्द में आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री राहत कोष का 80 प्रतिशत पैसा शिमला में और 3 प्रतिशत पैसा सिरमौर में ऐसा क्यों। शिमला के जुखाम के मरीज को हजारों रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से मिल सकते हैं परंतु सिरमौर का कंैसर का मरीज इस राहत से महरूम क्यों हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News