OMG! ATM से पैसे निकालते ही उड़े उपभोक्ता के होश, पढ़िए पूरा मामला (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 06:57 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना मुख्यालय पर स्थित बचत भवन कॉम्प्लेक्स में लगा एसबीआई का एटीएम खराब नोट उगल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में रोष है। ऐसा ही एक मामला ऊना निवासी तरसेम शर्मा के साथ हुआ। दरअसल एसबीआई के एटीएम से 500-500 के तीन खराब नोट निकले।  
PunjabKesari

नोट किसी भी सूरत में इस्तेमाल होने के लायक नहीं
जानकारी के अनुसार तरसेम ने रविवार सुबह अपने बेटे पीयूष के साथ एसबीआई के एटीएम से 10 हजार की रकम निकाली। लेकिन रकम निकालने के बाद उसके होश उड़ गए। एटीएम से निकली नकदी में एक नोट पर नीली स्याही लगी थी जबकि 2 नोट पानी से धुले होने के कारण खराब थे। यह तीनों नोट किसी भी सूरत में इस्तेमाल होने के लायक नहीं है। रविवार होने के चलते बैंक भी बंद है। जिसके कारण पीड़ित बैंक प्रबंधकों से संपर्क नहीं साध पाया। 

पीड़ित उपभोक्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी
पीड़ित उपभोक्ता ने इस मामले की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। पीड़ित की मानें तो उपभोक्ताओं द्वारा इस तरह के नोट बैंक में जमा करवाने पर इंकार कर दिया जाता है जबकि बैंक द्वारा एटीएम में ऐसे नोट डालकर उपभाक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News