सेना पर FIR के खिलाफ धर्मशाला में जंग शुरू, भूख हड़ताल पर बैठे कई नेता

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 02:23 PM (IST)

धर्मशाला: श्रीनगर में सेना पर दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ धर्मशाला में जंग शुरू हो गई है। इसके विरोध में रविवार को शहीद स्मारक में भूख हड़ताल पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर के साथ-साथ दर्जनों लोग बैठ गए। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार द्वारा सेना की राष्ट्रीय राइफल 53 के अधिकारियों और पुलिस जवानों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जिसके चलते युवा कांग्रेस के चंचल कटोच, युवा इंटक के प्रदेश महामंत्री आशीष पटियाल, राजल पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव कुमार, शिवसेना चेयरमैन युवा नेता रमेश कालिया और कैपिटल कंप्यूटर कांगड़ा के एमडी रविंद्र और नरेंद्र धीमान सहित और कई युवा भूख हड़ताल पर डट गए।


भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
बताया जाता है कि कर्नल जीपी थापा और कर्नल जय गणेश ने हड़ताल पर बैठे लोगों का समर्थन किया। ज्ञात रहे कि श्रीनगर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी को पत्थरबाजों की भीड़ ने घेर लिया था। पार्टी ने सेना से मदद की गुहार लगाई तो राष्ट्रीय राइफल 53 की टुकड़ी उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने पहुंची, जिस पर पथराव किया गया। लेकिन सेना ने हार नहीं मानी उन्होंने एक पत्थरबाज को पकड़ कर अपनी जीप के आगे बांधकर घुमाया, ताकि पत्थरबाजों को पता चल सके। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि इस एफआईआर को तुरंत रद्द करवाएं, क्योंकि इससे कश्मीर और सरहद पर अपनी जान की परवाह न कर हमारी रक्षा को तैनात सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News