Watch Video : 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि मेला शुरू, शांता की अगुवाई में निकली शोभायात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:11 AM (IST)

बैजनाथ: 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि मेले के अवसर पर सांसद शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत वर्ष ने सदियों से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखा है। विश्व के 180 देशों में सबसे पुराना देश भारत वर्ष है, सबसे ज्यादा आंधी-तूफान को बर्दाश्त करने वाला देश है। भारत को सोने की चिडिय़ा कहा जाता था तथा इतनी लूट होने के बावजूद भी भारत दुनिया के आगे खड़ा है।

हमारे जीवन का आधार हमारी संस्कृति 
उन्होंने कहा की हमारे जीवन का आधार हमारी संस्कृति है लेकिन आज देश में महिला उत्पीडऩ, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इसमें हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं है। गुडिय़ा कांड के बाद अभी शाहपुर में भी बड़ी घिनौनी घटना से दिल दहला गया है। उन्होंने कहा कि इस पर्व से सभी लोगों को अच्छा संदेश लेकर जाना चाहिए। इससे पहले विधायक मुल्ख राज प्रेमी की अगुवाई में मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. बैजनाथ विकास शुक्ला तथा लोगों ने स्वागत कर पगड़ी भेंट करने की रस्म अदा की। 

मुख्यातिथि की अगुवाई में निकाली शोभायात्रा 
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्यातिथि की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बैजनाथ विश्राम गृह से विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ तक निकाली गई, जहां पूजा-अर्चना के पश्चात शोभायात्रा इंदिरा गांधी स्टेडियम तक निकाली गई। शोभायात्रा में विधायक मुल्ख राज प्रेमी सहित सरकारी व गैर-सरकारी सैंकड़ों गण्यमान्य लोगों सहित स्थानीय देवी-देवताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि इस इलाके का और विकास किया जाएगा। 

स्कूली बच्चों ने हिन्दी, पहाड़ी व पंजाबी गानों से मचाई धूम
शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जहां स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक हिन्दी, पहाड़ी व पंजाबी गानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए कर पंडाल में धूम मचाई। इस अवसर पर जिला पालमपुर अध्यक्ष विनय शर्मा, हिमांशु मिश्रा, इन्दु गोस्वामी, अनिल शर्मा, विनोद गुलियानी, अमन सूद, गोकुल ठाकुर, विनोद कौशल, ओंकार सूद, शादी लाल सूद, सुधीर सूद, कुलदीप चड्ढा, महंत शर्मा, संजय राणा, सुरेश कुमार, रोहित कपूर, भूपेंद्र राणा, वीरेंद्र राणा, अनु राणा, दिलीप बहल, विपन कौशल, एम.पी. सूद, अनिल सूद व किशोरी धीमान आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News