छुआछूत मामले में एकजुट हुए 18 समुदाय, राष्ट्रपति से लगाई गुहार(video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 11:09 AM (IST)

धर्मशाला(जिनेश):कुल्लू में दलित समुदाय के विद्यार्थी के साथ कथित तौर पर भेदभाव के बाद बहुजन क्रांति मोर्चा हरकत में अाया है। बता दें कि क्रांति मोर्चा के कई पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं। इसके बावजूद अभी भी समाज छूआछूत, रंग, नस्ल और जातीय भेदभाव से उबर नहीं पाया है। जोकिबड़े ही दुख की बात है। दरअसल अनूसूचित जाति जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें अब ऐसे विषयों को गंभीरता से लें। भेदभाव को खत्म करने की दिशा में रणननीति तय करें। 

जाति को मुद्दा बनाकर कार्य करना गलत
उनका कहना है कि अभी भी अनुसूचित जाति के लोगों को जिला हमीरपुर के नादौन मंदिर में जाने से रोका जाता है। इसके खिलाफ कार्रवाई न होना हिमाचल के माथे पर कलंक ही कहा जाएगा। उन्होंने बताया जाति को मुद्दा बनाकर कार्य करना गलत है। इस बैठक में वाल्मिकी सभा, मुस्लिम समुदाय, हाली सभा, किन्नर, रविदास, बंगाली समुदाय, ओ.बी.सी., गद्दी, जोगी, कबीर पंथी, बटबाल, घिर्थ वाहती चांहग, कोली समुदाय, धर्मशाला ईसाई समुदाय, सिप्पी सभा, सराडा व डुमना समुदाय के व अन्य उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News