IT शिक्षकों के लिए बुरी खबर!

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 02:07 PM (IST)

शिमला: सरकार व नायलेट कंपनी द्वारा किए गए करार में आई.टी. शिक्षकों के लिए गर्मियों व सर्दियों की छुट्टियों का प्रावधान है लेकिन विभाग ने इन शिक्षकों को छुट्टियों में स्कूल आने के आदेश जारी किए हैं जबकि बांड में साफ लिखा है कि शिक्षकों को छुट्टियां दी जाएंगी और इसके साथ ही छुट्टियों के दौरान सैलरी भी दी जाएगी।

शिक्षकों का आरोप है कि कंपनी और विभाग बड़ी चालाकी से शिक्षकों को गुमराह कर रहा है। इतने सालों से शिक्षकों को ये छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं। सरकार नायलेट कंपनी को एक्सटैंशन देने की तैयारी कर रही है लेकिन वीरवार को सरकार की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि 30 जून को कंपनी के साथ किया गया करार समाप्त हो गया है।

यदि इस दौरान सरकार कंपनी को एक्सटैंशन देती है तो आई.टी. शिक्षक इसका विरोध करेंगे। आई.टी. शिक्षक राजेश शर्मा, पदमा, आशा, गगन, नरेंद्र, अश्विनी, किरण व पदम चौहान आदि शिक्षकों ने इसका विरोध किया है और सरकार से उनके लिए स्थाई नीति की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News