शिमला में होगी बॉलीवुड फिल्म ''मनमर्जियां'' की शूटिंग
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 10:09 AM (IST)

शिमला: बॉलीवुड फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग शिमला में होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए ‘मनमर्जियां’ का फिल्म यूनिट शिमला पहुंच गया है और शूटिंग की तैयारियों में जुट गया है। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना व अभिनेत्री भूमि पेडणेकर मुख्य भूमिका में हैं। शिमला में इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटिश रिजोर्ट के अलावा माल रोड व कुफरी आदि क्षेत्रों में होगी।
सूचना है कि इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी जोकि करीब एक सप्ताह तक चलेगी। इस दौरान शिमला में माल रोड, लोअर बाजार व ब्रिटिश रिजोर्ट सहित कुफरी में भी शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन समीर शर्मा कर रहे हैं। समीर शर्मा ने इससे पहले फिल्म लव-शव ते चिकन खुराना का निर्देशन भी किया था। इसके अलावा फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म तनु वैड्स मनु रिटन्र्स का निर्देशन किया था।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना व भूमि पेडणेकर एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों कलाकारों ने फिल्म दम लगा के हाइशा में एक साथ काम किया था। एक बार फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। फिल्म दम लगा के हाइशा में आयुष्मान खुराना व भूमि पेडणेकर के अभिनय की सराहना हुई थी और इस फिल्म में दोनों ने बेहतरीन अभिनय किया था। अब दोनों को एक बार फिर से फिल्म ‘मनमर्जियां’ में साथ काम करने का मौका मिला है।