Shimla: हिमाचल में झूठी गारंटियों से कांग्रेस की पूरे देश में हुई किरकिरी : जयराम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 06:15 PM (IST)
शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में दी गई झूठी गारंटियों से देश में कांग्रेस की किरकिरी हुई है। इसी कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सार्वजनिक तौर पर ऐसी गारंटियों को देने से बचने की सलाह दे रहे हैं। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन इसके विपरीत सरकारी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियों को समाप्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज मुख्यमंत्री पर दबाव है, जिस कारण वह गारंटियां पूरी होने का झूठा दावा करके अपनी पीठ थपथपाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज गोबर खरीदने की बजाए कम्पोस्ट को खरीदने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह याद होना चाहिए कि उन्होंने 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने की बात कही थी, न कि कम्पोस्ट खरीदने का निर्णय लिया था। एक तरफ देश में जीरो बजट खेती के लिए केंद्र सरकार योजनाएं ला रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार किसानों से बना बनाया कम्पोस्ट सस्ते दामों पर खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब किसान गोबर से कम्पोस्ट बना लेगा तो फिर उसे कम्पोस्ट को 3 रुपए प्रति किलो बेचने की क्या आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि सरकार के सारे फैसले हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 22 लाख महिलाओं को हर महीने सम्मान निधि देने की बजाए चुनाव के समय सिर्फ 25 हजार महिलाओं को एक किस्त देकर गारंटी पूरी करने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजना का भी यही हाल है।