प्रदेश में डिप्टी सीएम की आवश्यकता नहीं : बुटेल

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2016 - 11:37 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि विधानसभा सत्र में शून्य काल शुरू करने को लेकर उन्होंने गहन अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि शून्य काल का मकसद अहम मुद्दों पर सबकी सहमति से चर्चा करना होना चाहिए लेकिन जब तक मन साफ न हो तब तक शून्य काल का कोई औचित्य नहीं। शून्य काल का मतलब केवल एक-दूसरे का विरोध करना नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष शिमला में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। एक सवाल के जवाब में बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि प्रदेश में डिप्टी सीएम की आवश्यकता नहीं है।

 

विस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतरीन काम कर रही है, ऐसे में सरकार में किसी भी स्तर पर बदलाव की जरूरत नहीं है। हिमाचल में राजनीति का स्तर दूसरे राज्यों से बेहतर है। हालांकि विधानसभा सत्र में कभी-कभार नोक-झोंक हो जाती है लेकिन दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल में राजनीति का स्तर फिर भी बेहतर है। प्रदेश हर क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है, ऐसे में डिप्टी सीएम बनाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा कि वे नहीं मानते कि प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव होने की निकट भविष्य में भी कोई गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि शून्यकाल को लेकर आने वाले समय में फिर विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News