3 साल में सरकार ने लिया 11,044 करोड़ का कर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 11:53 PM (IST)

भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से लिया 7,162 करोड़ का ऋण
शिमला
: राज्य सरकार ने फरवरी, 2016 तक 3 सालों में 7 से लेकर 13 फीसदी ब्याज दर पर 11,044.44 करोड़ रुपए का कर्ज विभिन्न संस्थाओं से उठाया है। इसमें राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से 73.27 करोड़ रुपए का ऋण 11 से 13 फीसदी ब्याज दर पर लिया है। विधानसभा में यह जानकारी सरकार की तरफ से विधायक रविंद्र रवि और विजय अग्निहोत्री की ओर से पूछ गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी गई। प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि वर्ष 2013-14, वर्ष 2014-15 व वर्ष 2015-16 में सरकार ने 4454.83 करोड़ रुपए का कर्ज वापस भी किया है।

 

प्रश्न के उत्तर में कहा कि आरबीआई के जरिए बाजार से सरकार ने 7,162 करोड़ रुपए 7.62 से 9.75 फीसदी ब्याज पर व नाबार्ड से 1,200 करोड़ रुपए 6.25 से 8.75 फीसदी ब्याज पर कर्ज लिया है, साथ ही राष्ट्रीय लघु बचत निधि 2366.35 करोड़ रुपए 9.50 फीसदी ब्याज पर उठाए गए हैं। एनसीडीसी से सरकार ने सबसे ज्यादा ब्याज दर पर कर्ज उठाया। हालांकि यह 73.27 करोड़ रुपए ही है लेकिन इसे 11.40 से लेकर 13 फीसदी ब्याज पर उठाया गया। सरकार ने भारत सरकार से भी शून्य से लेकर 9 फीसदी तक 242.82 करोड़ रुपए बतौर कर्ज उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News