Kullu: अभिनेता सनी देओल पहुंचे मनाली, बर्फ से ढकी शिंकुला दर्रे की वादियां निहारीं
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:15 PM (IST)
मनाली (सोनू): बाॅलीवुड अभिनेता सनी देओल मनाली में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। वह अपने किराए के घर पर सुकून के लम्हे गुजारने के लिए मनाली आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने लाहौल के मशहूर पर्यटन स्थल बर्फ से ढके शिंकुला दर्रे का दौरा किया। उन्होंने दर्रे में बर्फ के बीच कुछ समय बिताया और फोटोग्राफी की। अभिनेता मनाली लौटते समय लाहौल के पर्यटन स्थल जिस्पा में भी रुके और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। उन्हें लाहौल के आलू बहुत पसंद हैं। अभिनेता ने स्थानीय महिला से 10 किलो आलू खरीदे, लेकिन जब वह पैसे देने लगे तो स्थानीय महिला डेचेंन पलजिन ने उनसे पैसे नहीं लिए।
गौर हो कि सनी देओल जून में अपनी फिल्म बॉर्डर-2 के पहले शैड्यूल को पूरा करने के बाद मनाली आए थे। सनी देओल का यह इस वर्ष मनाली का तीसरा दौरा है। इससे पहले वह मई व जून में मनाली आए थे। सनी देओल मनाली के दशाल गांव के एक किराए के मकान में रह रहे हैं। जिस्पा की महिला देचेन पलजीन ने बताया कि सनी दयोल ने उनसे 10 किलो आलू लिए हैं। सनी दयोल ने उनसे उनके रहन-सहन व खानपान के बारे में बातचीत की।

