एक साल से नहीं मिला मनरेगा का वेतन

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2016 - 08:11 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): विकास खंड में मनरेगा अधिनियम की धज्जियां उड़ रही हैं। 15 दिन के रोजगार के बाद कामगार के खाते में वेतन डालने के प्रावधान के बावजूद कामगारों को साल भर से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है।


जैदेवी पंचायत में वार्ड-3 नौड़ा में सिंह राम पुत्र फींथु राम और दंमी देवी पत्नी टेक चंद को बीते वर्ष 2015 के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों के काम का वेतन नहीं मिल पाया है। विभाग की ओर से महिला को ही मनरेगा के ऑनलाइन होने की दुहाई देकर दोषी ठहराया जा रहा है जबकि इससे पहले और इसके बाद के काम के वेतन का भुगतान किया गया है। 


विकास खंड अधिकारी सुंदरनगर रमेश कुमार ने बताया कि अकाऊंट व आधार लिंक न होने के कारण ऐसा हो सकता है। मौजूद लिस्ट में जैदेवी का कोई मामला बिना वेतन का पैंडिंग नहीं है। ऑनलाइन प्रणाली के बाद ऐसे भी कई बार मामले सामने आए हैं। इस संबंध में दस्तावेज देखकर ही जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News