बड़ीधार का विजय बना लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2015 - 09:56 PM (IST)

मंडी: मैकेनिकल इंजीनियर बनाने की चाहत परिजनों की थी, जिसे पूरा किया मगर देशभक्ति का ऐसा जज्बा था कि मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद सेना में लैफ्टिनैंट भी बन गया। जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र की बड़ीधार पंचायत के गांव सदयाणीधार का विजय ठाकुर क्षेत्र का पहला नौजवान है जो सेना में अधिकारी बना है। लैफ्टिनैंट बनने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विजय ठाकुर के पिता पीरसहाय ठाकुर वन विभाग में वन खंड अधिकारी हैं जबकि माता पंचायत प्रधान हैं।

 

विजय ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा निजी स्कूल में हुई जबकि 12वीं की परीक्षा सोलन से पास की। उसके बाद सोलन इंजीनियरिंग कालेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बाद देश प्रेम के जज्बे से लबरेज विजय ठाकुर ने लैफ्टिनैंट के लिए आवेदन किया और उसमें वह फिट हो गए। शनिवार को देहरादून के आईएमए की पीओपी करने के बाद वह पूर्ण रूप से लैफ्टिनैंट बन गए। विजय ठाकुर के पिता के अनुसार इस मुकाम पर पहुंचाने में विजय की माता का पूर्ण सहयोग रहा। वह 24 साल दूरदराज क्षेत्र में तैनात रहे तथा इस दौरान जो मां से उसे देशभक्ति के संस्कार मिले, उससे प्रभावित होकर विजय लैफ्टिनैंट बना है। देहरादून से घर पहुंचने पर उनका बड़ीधार पंचायत में भव्य स्वागत किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News