गणेश चौक में देवदार के 54 स्लीपर पकड़े, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2015 - 09:03 PM (IST)

गोहर: नाचन वन विभाग ने उपमंडल में 2 अलग-अलग स्थानों से देवदार के 54 स्लीपर बरामद किए हैं। वन विभाग ने मंगलवार रात्रि चैलचौक के समीप गणेश चौक में नाके के दौरान एक जीप की तलाशी के दौरान देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए।
विभागीय अधिकारियों ने जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस में मामला दर्ज कर लकड़ी तस्करी मामले की जांच तेज कर दी है। बरामद की गई देवदार की लकड़ी वन निगम की बताई जा रही है। डीएफओ नाचन राहुल एम. रहाणे ने बताया कि जब जीप चालक से लकड़ी का परमिट मांगा तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। डीएफओ ने बताया कि आरोपी की पहले से 3 गाडिय़ां नाचन वन मंडल कार्यालय में जब्त हुई पड़ी हैं और इसके खिलाफ वन अधिनियम 41-42 के तहत पहले से ही लकड़ी की तस्करी के मामले चल रहे हैं। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब एक लाख है।
अन्य मामले में डीएफओ के नेतृत्व में एक फर्नीचर हाऊस में भी छापामारी कर बिना परमिट के देवदार के 30 स्लीपर बरामद किए हैं। डीएफओ ने बताया कि लकड़ी को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है। नाके में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम में एएसआई बोद्ध राज, कांस्टेबल हरीश कुमार, सुरेश कुमार वन विभाग परिक्षेत्राधिकारी, बीओ लाल सिंह, वन रक्षक चैलचौक तोएद कांत और वन कर्मी दिवान चंद थे। पुलिस ने जीप चालक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।