यहां सरेअाम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 04:38 PM (IST)

पपरोला: हिमाचल प्रदेश में बैजनाथ व पपरोला में लोडिंग व अनलोडिंग करने के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा समय तय किए गए हैं लेकिन यहां पुलिस विभाग से भी बेखौफ होकर वाहन चालक जहां चाहे वहां वाहन खड़े कर देते हैं, ऐसे में कई बार दोनों शहरों में व्यापारी वर्ग व राहगीरों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के मुताबिक पपरोला शहर में लोडिंग व अनलोडिंग प्वाइंट स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए हैं लेकिन यहां पर प्रशासनिक फरमानों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। बाजारों में सुबह 8 बजे से पहले व शाम 7 बजे के बाद लोडिंग व अनलोङ्क्षडग करने का समय तय किया गया है लेकिन यहां इसके विपरीत इस काम को बेखौफ होकर अंजाम दिया जाता है।

इस बारे बैजनाथ के डी.एस.पी. पूर्ण चंद ने कहा कि पुलिस सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के चालान काटती है तथा हिदायत दी जाती है कि वे दोबारा ऐसा न करें लेकिन फि र भी इस प्रकार सड़क किनारे तय समय को दरकिनार कर लोडिंग व अनलोडिंग की जा रही है तो उस पर विभाग कार्रवाई करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News