4 माह बाद रिहा हुए नाईजीरिया में नजरबंद हिमाचली युवक

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 09:37 PM (IST)

पालमपुर : नाईजीरिया के शहर लेगोस की बंदरगाह में पिछले 4 माह से एक व्यावसायिक समुद्री जहाज से बेवजह नजरबंद हुए हिमाचल के 2 युवक आखिर केंद्र सरकार के प्रयासों से रिहा हुए। रिहा होने के उपरांत सुधीर कुमार निवासी नगरोटा रमेहड़, अतुल शर्मा रक्कड़ पालमपुर पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा सांसद शांता कुमार व भाजपा महिला नेत्री इंदु गोस्वामी का धन्यवाद किया। एक माह पूर्व इन दोनों के परिजन पालमपुर में भाजपा सांसद शांता कुमार व महिला भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी से मदद की गुहार लगाई थी। इसके उपरांत शांता कुमार व इंदु गोस्वामी ने विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर इन दोनों को हिरासत से छुड़वाने के लिए व वापसी के लिए प्रयत्न आखिर रंग लाए।
PunjabKesari
बेवजह लिया था हिरासत में 
उन्होंने कहा 19 सितम्बर को उनके जहाज को लेगोस शहर की बंदरगाह में रोक कर उन्हें अन्य 2 लोगों सहित जहाज से गिरफ्तार कर लिया गया था। इन लोगों का कहना है कि उन्हें बेवजह हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि 29 दिसम्बर को वे विमान के जरिए अपने घर के लिए रवाना हुए थे और 1 जनवरी को अपने घर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 15 सितम्बर से 29 दिसम्बर का वेतन भी उन्हें नहीं दिया गया है। इसके लिए भी उनकी विदेश मंत्रालय से मांग है कि उनके खून पसीने की कमाई संबंधित कम्पनी ने नहीं दी है उसे भी दिलवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News