संजीव गुलेरिया ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2015 - 11:45 PM (IST)

नूरपुर: हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव गुलेरिया ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद पत्रकार वार्ता में डा. गुलेरिया ने कहा कि अनुबंध कर्मचारी जो अब नियमित सेवा में आ गए हैं वे सभी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दें ताकि अन्य अनुबंध कर्मचारी एकजुट होकर हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ में सभी विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को एकजुट करके संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर सकें और सरकार से अनुबंध रूपी अभिशाप कलंक को मिटा सकने में सफ ल हों।

 

डा. गुलेरिया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि अनुबंध कर्मचारियों की चिरलंबित मांगे जैसे कि 31 मार्च की शर्त खत्म हो भाजपा सरकार के समय थोपा गया 2 साल का लगा राइडर खत्म हो, जिससे कि अनुबंध कर्मचारी भी उचित वेतनमान व अन्य भत्ते इत्यादि के हकदार बन सकें। इसके साथ ही उन्होंने अनुबंध कर्मचारियों की मांग मानने के लिए व 5 साल की सेवा में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News