40 कनाल भूमि से गेहंू राख

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 10:42 PM (IST)

इंदौरा : गांव हलेड़ में गेहंू के खेतों में अचानक आग लग जाने से लगभग 40 कनाल भूमि में गेहूं की फसल राख हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद खेतों के चारों ओर ट्रैक्टर से हल चलाकर कुछ फसल को खराब कर बाकी फसल को बचाने के प्रयास किए गए तथा कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोगों ने प्रशासन से आग से फसलों को हुए नुक्सान का मुआवजा देने की मांग की है। उधर, इंदौरा के तहसीलदार गौरव महाजन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फील्ड एजैंसी को घटना स्थल पर भेज दिया गया था और रिपोर्ट मंगवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News