गग्गल एयरपोर्ट की जद में आए 268 कच्चे-पक्के मकान, दुकानें व गऊशालाएं
punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2016 - 01:34 AM (IST)
धर्मशाला: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हिमाचल सरकार द्वारा कुल 280 करोड़ 52 लाख रुपए का निर्धारण करके संभावित खाका केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। नई प्रपोजल के मुताबिक यह विस्तार 985 कनाल जमीन पर होगा। इसकी जद में आने पर शाहपुर तहसील के तहत 122 पक्के मकान, 32 कच्चे, 57 गऊशालाएं, 3 दुकानें आ रही हैं, जबकि कांगड़ा तहसील में अधिगृहीत होने वाली प्रस्तावित जमीन में 15 पक्के, 24 कच्चे मकान व 12 गऊशालाएं और 3 दुकानें शामिल हैं।
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक शाहपुर तहसील के भीतर 4 महाल गुनेहड़, भितलू, कुठमा व रछियालू हैं। इसमें 800 कनाल जमीन आ रही है। इसका वर्तमान बाजारी मूल्य 34 करोड़ 83 लाख 928 रुपए प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग ने आंका है, वहीं कांगड़ा तहसील के 4 महालों यानी गग्गल, सनौरा, डुगियारी खास व वैहदी में 185 कनाल जमीन विस्तार की जद में आ रही है। इसका बाजारी मूल्य 21,22,16,401 रुपए आंका गया है। बताते चलें कि यह आकलन और भूमि चयन हिमाचल सरकार को अक्तूबर, 2015 में स्थानीय प्रशासन ने भेजा है। अब इस रिपोर्ट को हिमाचल सरकार केंद्र को भेजेगी।

