दिव्यांगों की मांगों को नजरअंदाज किया तो देशभर में छेड़ा जाएगा उग्र आंदोलन

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 10:04 AM (IST)

ऊना(अमित) :अखिल भारतीय हैंडीकेप सर्विस सोसायटी की राष्ट्रीय समिति की बैठक बचत भवन ऊना में हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दास त्यागी व कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में भारत के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिव्यांगों से हिस्सा लिया। बैठक में दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर मंथन किया। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि दिव्यांगों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और अगर केंद्र सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती है, तो देशभर में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। 

दिव्यांगों को दी जा रही योजनाएं बदल दी
जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय हैंडीकेप सर्विस सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा दिव्यांगों को दी जा रही योजनाएं या बंद की है या फिर बदल दी गई है। जिसका दिव्यांग विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार के समक्ष  विभिन्न मांगों को रखा जाएगा। इसमें दिव्यांगों के बस पास को पूरे देश में मान्य करना शामिल है। दिव्यांग कोटे के पदों को शीघ्र भरा जाए। दिव्यांगों की पैंशन कम से कम 25 हजार रुपए की जाए। स्वरोजगार के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाए। ब्याजमुक्त ऋण दिया जाए, दिव्यांगों के बच्चों को कोटा दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kirti

Recommended News

Related News