जिला परिषद नतीजे : जानिए कौन कहां से जीता

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 10:32 AM (IST)

शिमला : पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद जिला परिषद और बीडीसी की मतगणना का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा। जिला परिषद सदस्य और बीडीसी के कुछ नतीजे जहां शुक्रवार को प्राप्त हो गए थे, वहीं शनिवार को कुद नतीजों का इंतजार है। शनिवार को सबसे पहली खबर यह रही कि जिला परिषद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जिला परिषद वार्ड धीरड से लगातार तीसरी बार भाजपा जिला परिषद हारी। इस बार जिला भाजपा के महामंत्री अभयवीर लवली भी धीरड वार्ड से भाजपा को नही जीता पाए। जिला परिषद कसुम्पटी के तीन वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है। इनमें चम्याना से लता वर्मा, जुन्गा से संतोष शर्मा और बल्देयाँ से रीना विजयी रही है। शिमला के जुब्बल कोटखाई के परिषद वार्ड सरस्वती नगर से कांग्रेस समर्थित युवा प्रत्याशी कौशल मुगंटा की जीत, रिकार्ड तोड़ 6154 मतों से विजयी रहे हैं। हमीरपुर दरोगन पति कोट से बबली(भाजपा), बीड बगेड़ा से कैप्टन रणजीत(भाजपा) विजयी रहे हैं। घुमारवीं उपमंडल से दो चुनाव परिणाम आए हैं। घुमारवीं के जिला परिषद वार्ड कुठेडा से बिमला देवी भाजपा और घुमारवीं के जिला परिषद वार्ड ननाबाँ से बेली राम जीते है। जिला बिलासपुर के बामटा वार्ड से कुमार गौरव शर्मा कांग्रेस विजयी, जबकि स्वारघाट उपमंडल से सवाहन वार्ड से भाजपा के मान सिंह दीमान ने जीत हासिल की है। 
विधानसभा हरोली में जिलापरिषद की 4 सीटों में से अभी तक 3 पर बीजेपी का कब्जा। चौथी की अभी कॉउंटिंग होनी बाकी है। पंडोंगा वार्ड से बीजेपी के ओंकार नाथ को 8040 वोट व  कांग्रेस के अमितपाल को 4500 वोट मिले। सलोह वार्ड से बीजेपी की रमा कुमारी को 9039 व कांग्रेस की शशि रानी को 7615 वोट मिले। ललड़ी वार्ड से बीजेपी के कमल किशोर को 8364 व कॉंग्रेस की अनिता को 5209 वोट मिले। 

जिला सोलन के जिला परिषद वार्ड 

1 दाड़लाघाट जिप वार्ड हीरा कौशल भाजपा
2 धुन्धन जिप वार्ड भुवनेश्वरी भाजपा
3 डुमैहर जिप वार्ड आशा परिहार निर्दलीय भाजपा
4 कुनिहार जिप अमरसिंह ठाकुर निर्दलीय भाजपा
5 सिरिनगर जिप लीला देवी निर्दलीय कांग्रेस
6 सलोगड़ा जिप मनोज वर्मा कॉमरेड
7 सपरून जिप वार्ड सपरून जिला परिषद वार्ड से राजेन्द्र सिंह रंजू  कांग्रेस
8 रतवाड़ी जिला परिषद से कमलेश पंवर भाजपा निर्दलीय
9 कुण्डलु जुखडी जिला परिषद से मुख्तयार कौर कांग्रेस
10 जिला परिषद उम्मीदवार राहुल शर्मा ववासनी वाड से विजेता भाजपा
11दभोटा जिप से सुमन निर्दलीय
12 मंझोली जिप सरबजीत कौर (कांग्रेस)
13 खेड़ा जिप से शांति देवी भाजपा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News