3 जनवरी को 171 केंद्रों पर होगा युवाओं का टीकाकरण : सी.एम.ओ.

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 11:37 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : प्रदेश में 3 जनवरी से शुरू हो रहे 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन जिला कांगड़ा में 171 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, 4 जनवरी को 160 स्थानों पर वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से सहयोग मांगा गया है। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सी.एम.ओ. कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि सोमवार को जिला कांगड़ा में बच्चों की कोविड वेक्सीनेशन का शुभारंभ कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर दाड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करेंगे। इस अभियान के तहत जिला में 90 हजार के करीब बच्चों को कवर करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि छुटटी के बावजूद स्कूलों में स्टाफ को वेक्सीनेशन के लिए व्यवस्थाएं करनी होंगी, इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कोविड टीकाकरण अभियान में 31 दिसम्बर 2007 से पहले जन्मे बच्चों को कवर किया जाएगा। बच्चे टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर भी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, हालांकि मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहली जनवरी से हिमकेयर योजना में भी लोग अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह पंजीकरण प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News