क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष व अनेकों पंचायतों के लोग कांग्रेस में शामिल
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 05:39 PM (IST)

सुजानपुर : रविवार को तीसरे दिन भी सुजानपुर में कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं व अन्य लोगों का सिलसिला जारी रहा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हिमाचल के युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह ठाकुर ने दर्जनों युवाओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा, तो बारीं व री पंचायतों से भी दर्जनों युवा शामिल हुए। इसके अलावा अनेकों पंचायतों से युवा, महिलाएं-पुरूषों सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी पार्टी में शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर कहा कि पार्टी की विचारधारा तथा विधायक राजेंद्र राणा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों, उनकी कार्यशैली व आम जनता तक सीधे संवाद की छवि से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है। विधायक राजेंद्र राणा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर विधायक विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, ज़िला परिषद सदस्य आशा देवी, शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज ठाकुर के साथ अन्य संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।