रामपुर के जगातखाना पुल से सतलुज नदी में कूदा युवक, सर्च ऑप्रेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 09:09 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर के जगातखाना पुल से एक युवक द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अमन परिहार (35) पुत्र नवले गांव गुघति डाकघर नवाकोट, तहसील चोरझारी जिला रूकम नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक नेपाल से काम की तलाश में आया था। युवक ने सतलुज नदी में छलांग लगाने से पहले जूते पुल के पास ही छोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने नेपाली युवक को नदी में लगाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन वे युवक को पकडऩे असफल रहे। कुछ दूरी तक युवक को तैरते हुए देखा गया लेकिन उसके बाद युवक का कोई भी सुराग नहीं मिला।
जगातखाना पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 2 सप्ताह के भीतर 2 लोगों ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक पुलिस को दोनों युवकों के शव नहीं मिले हैं। उधर, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि जगातखाना पुल से एक युवक ने सतलुज नदी में छलांग लगाई है। अभी तक युवक बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों ने नदी में एक युवक के छलांग लगाने की सूचना दी है।